आम जनता और नेता के बीच मौजूद टेबल जितनी खाई 70 साल की आज़ादी भी दूर नहीं कर पायी
एक शानदार टेबल है, जिस पर बिसलरी की पानी की बोतल रखी है, काजु कतली रखी है, और भी खाने पीने का कुछ आइटम सजा रखा है जो समझ नहीं आ रहा है. एक बढ़िया सोफेनुमा कुर्सी पर बैठे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव नजर आ रहे हैं. दरअसल ये टेबल के एक साइड का दृश्य था. टेबल की दूसरी साइड कुछ साधारण से पहनावे वाली औरतें दिख रहीं हैं जो सभी जमान पर बैठी हैं, जो बेहद दुखी नजर आ रही हैं और उम्मीदभरी नजरों से अखिलेश यादव को देख रही हैं. इस दृश्य को आम समझना या सिर्फ अखिलेश यादव से जोड़कर देखना गलत होगा. दरअसल देश के अधिकतर राजनेताओं की सच्चाई यही है.