30 साल तक सेना की नौकरी, कारगिल युद्ध में योगदान और अब भारतीय होने का सबूत न दे सके
असम पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत और सेना से ऑनररी कैप्टन के पद से रिटायर हुए मोहम्मद सनाउल्लाह को असम पुलिस ने गिरफ्तार करके डिटेंशन सेंटर भेज दिया है। असम पुलिस ने ऐसा इसलिए किया है क्यों की मोहम्मद सनाउल्लाह कोर्ट में ये साबित करने में असफल रहे की 25 मार्च 1971 से पहले वो भारत में कानूनी रूप से मौजूद थे। वो ऐसा कोई सबूत भी कोर्ट को देने में असफल रहे जिससे ये साबित होता हो की वो जन्म से भारतीय है