भारतीय वायुसेना के बालाकोट पर हमले में 170 आतंकी मारे गए: इतालियन पत्रकार
इटली की एक पत्रकार ने दावा किया है कि पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक जैश ए मोहम्मद के 170-180 आतंकी मारे गए. इस रिपोर्ट में दावा है कि 45 घायल आतंकियों का इलाज आज भी पाकिस्तान के एक अस्पताल में हो रहा है. इटली की पत्रकार फ्रेंसेसा मैरिनो ने STRINGERASIA.IT में इस घटना के बारे में लिखा है. आपको बता दें कि भारत ने बीती 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी जिसमें बड़ी तादाद में आतंकियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा था.