बिहार में तेजस्वी यादव की जीत भारतीय राजनीति में क्या अलग ट्रेंड सेट कर सकती है?
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ गए हैं. जो बिडेन, डोनल्ड ट्रंप को हराकर अगले राष्ट्रपति चुने जा चुके हैं. आज से 6 महीने पहले तक कोई भी यह नहीं कह सकता था कि बिडेन ट्रंप को हरा पाएंगे. बिहार में भी चुनाव नतीजे आज आने वाले हैं. एक्जिट पोल की मानें तो बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाला गठबंधन चुनाव में जीत हासिल करने वाला है. अमेरिका की तरह बिहार में भी किसी ने बिल्कुल भी यह उम्मीद नहीं की होगी. लालू यादव के बगैर चुनाव में उतरी RJD की कमान तेजस्वी के हाथ में थी और नीतीश के आगे वो कहीं भी नजर नहीं आ रहे थे.