क्या अब गांधी परिवार के हटने के बाद ही कांग्रेस में सुधार होगा?
बिहार चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस नेतृत्व पर एक बार फिर से सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं. बिहार में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी आरजेडी के नेता शिवानंद तिवारी ने भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सक्रियता पर सवाल खड़े किए हैं. हालांकि तमाम पत्रकारों ने यह भी कहा कि RJD के तमाम नेता नहीं चाहते थे कि राहुल गांधी उनके प्रचार के लिए उनके क्षेत्र में जाएं क्योंकि इससे उनके वोट कट जाएंगे. दोनों ही सूरतें राहुल गांधी और कांग्रेस के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं हैं.