क्या प्रियंका गांधी वाकई इतना बड़ा चेहरा हैं की वो विरोधी खेमे का अकेले नाश कर दें!
दोस्तों भारतीय मीडिया एक बार फिर से उत्साह में है.ऐसे उत्साह में की फिर वही चाणक्य और पप्पू वाली वारदात की जा रही है.खैर पप्पू के मामले में हम मीडिया को क्लीनचिट दे चुके हैं लेकिन चाणक्य के लिए तो ये इतिहास उसे कभी माफ नहीं करेगा.दरअसल प्रियंका गांधी को जैसे ही यूपी कांग्रेस का महासचिव बनाया गया मीडिया उत्साह में आ गया.