15 वर्षीय किशोर की मौत के बाद बूबोनिक प्लेग से कई देश सतर्क, अमेरिका में भी गिलहरी में संक्रमण की पुष्टि
कोरोना वायरस से लड़ रही दुनिया में बीच बीच में कुछ अन्य संक्रामक बीमारियां अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है। कभी कुछ नए वायरस की मौजूदगी का पता लगता है तो कंही पर सदियों पुरानी घातक बीमारियां चर्चा में आ जाती है। अभी हाल ही में मंगोलिया के ग्रामीण इलाकों में बूबोनिक प्लेग की मौजूदगी का पता लगा था।